रायबरेली : अपराधियों की अब खैर नहीं
रायबरेली : बढ़ते अपराध को देखते हुए जहां रायबरेली पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कसते हुए या तो उन्हें सरेंडर करने पर मजबूर कर रही है या फिर मुठभेड़ के दौरान घायल करते हुए जेल भेजने का काम कर रही हो। क्योंकि योगी सरकार में अब किसी भी अपराधी की खैर नहीं ऐसे ही एक मामले में आज सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के कपर मलंग कब्रिस्तान के निकट मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इस दौरान दो शातिर बदमाश समेत लूट का माल खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से लूट के 11 मोबाइल, लूटे गए तीन पर्स, एटीएम कार्ड्स, चोरी की पल्सर बाइक समेत अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में चल रहा है।
आपको बता दें कि त्योहारों के मद्देनजर जहां जनपद में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई गई है वही इसी कड़ी में तड़के मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली क्षेत्र के कपर मलंग कब्रिस्तान के पास पुलिस ने काली पल्सर से जा रहे दो बदमाशों को रोका। पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने बाइक की गति बढ़ा दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो पीछे बैठे बदमाश ने फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया तो बाइक चला रहे बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसी बीच दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में जिसके पैर में गोली लगी उसने अपना नाम शुभम पासी बताया जबकि दूसरे बदमाश का नाम अंकुर है। पुलिस ने पड़ताल की तो दोनो शातिर अपराधी निकले। शुभम पर 12 मुकदमे हैं जबकि अंकुर के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने कई छिनैती और लूट स्वीकार किया है। बाद में पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लूट का माल खरीदने वाले दुकानदार रोहित शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है.











