4.5 करोड़ रुपये का गांजे के साथ 01 गांजा तस्कर गिरफ्तार
रायबरेली–रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन अनुसार व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के देखरेख में गांजे नशीली पदार्थों पर लगातार रोक लगाई जा रही है। जिसमें से आज रायबरेली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बताते चलें कि सूचना अधिकारी पंकज दुबे एनएसपी वह सूचना अधिकारी शुभम मिश्रा एनएसबी निरीक्षक दिलीप तिवारी एसटीएफ टीम लखनऊ और प्रभारी निरीक्षक भदोखर यशवंत सिंह के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
4 कुंटल 48 किलो ग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए है। अधिसूचना के आधार पर एक टैंकर संख्या UP43 AT 4989 से गांजा कही बाहर जा रहा था अधिसूचना की सूचना पर भदोखर थाना क्षेत्र के अंकुर ढाबा तिराहा दरियापुर चौराहा के पास से एक युवक सहित गांजा बरामद किया गया।
भदोखर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संजय सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी जलालपुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी को 01 अदद टैंकर संख जिसके विरूद्ध एनसीबी द्वारा मुकदमा अपराध संख्या-21/2022 धारा-8/20/29 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है । बरामद वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत सीज़ किया गया है।