पहासू : एसीएफ अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन
- टीम घर-घर जाकर खोजेंगी टीबी मरीज
- जनपद में नौ मार्च से चलेगा एसीएफ अभियान
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
पहासू। टीबी रोगियों को खोजने के लिए नौ मार्च से एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीबी रोगी खोजेंगी। आयोजित बैठक को सफल बनाने लिए जनपद के पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में एसीएफ अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया अभियान के दौरान घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू द्वारा 15 टीम बनाई गई है, जो घर-घर जाकर लक्षण के आधार पर टीबी के मरीजों की खोज करेंगे। लक्षण मिलने पर संभावित मरीजों के नमूने लेकर जांच को भेजे जाएंगे। मरीज को टीबी की पुष्टि होने पर उनका नि:शुल्क इलाज शुरू किया जाएगा। एसटीएस टीबी रवेंद्र कुमार ने बताया अभियान को सफल बनाने के लिए 15 टीम लगाई है। जिनपर 3 सुपरवाइजर लगाएं गए हैं।
डा. मनोज कुमार को बताया – एसीएफ के दौरान क्षय रोगियों की तलाश के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पोलियो वालिंटियर्स की मदद ली जाएगी। इसके लिए अभियान शुरू होने से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि घर-घर जाकर वह किस तरह से अपना परिचय देंगे और यह पूछेंगे कि परिवार के किसी सदस्य को 15 दिन से अधिक खांसी, खांसी के साथ बलगम या खून आना, अचानक वजन कम होना या फिर बुखार रहने जैसी शिकायत तो नहीं है। यदि किसी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण होंगे तो उसके बलगम की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा- टीबी का संक्रमण रोकने के लिए मरीजों की जल्दी पहचान और जल्दी उपचार शुरू होना जरूरी है।