एसबीआई के ‘आओ चलें गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत गूढ़ा में रात्रि चौपाल सम्पन्न

  • रात्रि चौपाल में किसानों एवं ग्रामीणों को क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
  • खेती में बाढ़ अथवा सूखे से नुकसान से बचने के लिए किसान कराएं फसल बीमा : हर्षवर्धन सिंह

शिवगढ़,रायबरेली। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित ‘आओ चलें गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत शिवगढ़ क्षेत्र के गूढ़ा गांव में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बछरावां द्वारा रात्रि चौपाल एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह ने चौपाल में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए एग्रीकल्चर गोल्ड लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, डेयरी लोन, एग्री एबीएल, स्टैंड अप इंडिया, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, पशुपालन, फूड प्रोसेसिंग, गेहूं से आटा बनाने, आलू से चिप्स बनाने आदि के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी और बताया कि हमारे यहाँ कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध। उन्होंने कहाकि ऋण चाहे जिस प्रकार का हो उसकी अदायगी समय पर करते रहें। ताकि भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार जो ब्याज में रियायत दे रही है उसका लाभ आप ले सकें।

उन्होंने कहा कि कृषक भाई खेती में नुकसान से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा अवश्य कराएं, इस योजना में सूखा अथवा बाढ़ से फसल नष्ट होने पर योजना से संबंधित टोल फ्री नम्बरों पर सूचना दर्ज करा देते हैं तो 72 घंटे के अन्दर जिला कृषि अधिकारी और बीमा कम्पनी क्षतिग्रस्त फसल का सर्वे कराकर जो नुकसान होता है उसकी भरपाई करा देती हैं। याद रहे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड हो अगर किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है तब भी आप बैंकों से सम्पर्क करके इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं। अगर स्वर्ण आभूषण लेना चाहें तो हमारी बैंक 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराती है। वहीं मुख्य शाखा प्रबंधक पारुल मिश्रा ने रात्रि चौपाल में उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों को जागरक करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों का गठन करके उसके माध्यम से आप अपना,अपने समूह का और अपने गांव का विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार स्वयं सहायता समूह को विभिन्न प्रकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से जोड़ रही हैं।

इसी क्रम में बछरावां शाखा प्रबंधक वर्षा शर्मा ने चौपाल में उपस्थित लोगों को सुकन्या समृद्धि, अटल पेंशन आदि योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। चौपाल में उपस्थित गूढ़ा प्रधान रामावती, निवर्तमान प्रधान रामहेत रावत, अमन सिंह वर्मा, नारायनपुर प्रधान प्रतिनिधि बंसीलाल, अरुण रावत, बंगागढ़ प्रधान दुर्गेश बहादुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी,तौली प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, रामनरेश वर्मा, रामशरन, आशाराम रावत, शिवबरन, उमाशंकर चौधरी, जमील अहमद, राजकुमार चौधरी, पूर्व बहुदा प्रधान रामकिशोर रावत, पत्रकार अखिलेश सिंह, अंगद राही, आनंद वर्धन सिंह सहित दर्जनों लोगों को क्षेत्रीय प्रबंधक ने अंग वस्त्र एवं तुलसी का पेड़ भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कई किसानों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए। चौपाल में आई छात्रा सृष्टि, छात्र लकी सिंह, आदित्य साहू का जीरो बैलेंस से खाता खोलकर तीनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आनन्द, क्षेत्रीय अधिकारी श्रेया सिंह, ग्राहक सहायक अधिकारी संजय कुमार तिवारी, पूनम वर्मा,सुनील कुमार, सूरज कुमार, दुर्गेश कँवर आदि बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *