सावन माह में दूसरी बार शुक्रवार को फिर से बारिश होने से बढ़ी बारिश होने की उम्मीदें
शिवगढ़,रायबरेली। सावन माह में दूसरी बार शुक्रवार को फिर से बारिश होने से कृषकों के चेहरे एक फिर खुशी से खिल उठे हैं। बीते बुधवार को हुई बारिश के बाद तीन दिनों से बन रहे मानसून को देखते हुए सावन माह में बारिश होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। गौरतलब हो कि इस वर्ष शिवगढ़ क्षेत्र में आषाढ़ माह में जहां सिर्फ एक बार रिमझिम बारिश हुई थी, वहीं सावन माह में तीन-चार दिन तक बारिश की एक बूंद न गिरने से किसानों ने बारिश की उम्मीद छोड़ दी थी। जिन किसानों के खेत नहर के किनारे हैं अथवा जिन किसानों के पास सिंचाई का साधन था उन किसानों ने धान की रोपाई तो कर ली है किंतु जिन किसानों के खेत नहर से कुछ दूरी पर है और उनके पास सिंचाई के साधन नहीं है उन किसानों ने अभी तक धान की रोपाई नहीं की है।
सावन माह में पहली बार बुधवार को हुई बारिश के बाद लगातार बन रहे मानसून और शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों की उम्मीदें बढ़ गई है। शुक्रवार को अपरान्ह 4 बजे बजे छाये घनघोर बादलों को देखकर ऐसा लगने लगा मानो घण्टों बारिश होगी किंतु तेज बारिश तो नहीं हुई पर हुई रिमझिम बारिश ने रोपी गई धान की फसल एवं सूखे पड़े खेतों को संजीवनी दे दी है। धान की रोपाई से वंचित किसानों का कहना है कि जिन किसानों के पास सिंचाई का निजी साधन नहीं है उनके लिए बगैर बारिश के धान की फसल तैयार कर पाना बड़ा मुश्किल है।
बारिश के पानी पर आश्रित किसानों का कहना है कि एक बार तेज बारिश हो जाए तो अभी तक धान की रोपाई से वंचित किसान भी किसी तरह धान की रोपाई कर लेंगे उसके बाद रिमझिम बारिश भी होती रही तो किसान किसी न किसी तरह अपनी धान की फसल तैयार कर लेंगे। सावन मास में लगातार बन रहे मानसून से किसानों की उम्मीदें बढ़ गई हैं भोलेनाथ पर भरोसा है कि सावन माह में अवश्य बारिश होगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी