रायबरेली : मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न
- मतगणना कार्मिक 5 व 9 मार्च को ले प्रशिक्षण: सीडीओ
रायबरेली 03 मार्च, 2022 : विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार व उपजिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार की उपस्थिति/मध्य पारदर्शिता तरीके से एनआईसी हाल में जनपद की विधानसभा बछरावां, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, सलोन व ऊँचाहार विधानसभाओं मतगणना कार्य में लगाए गये मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन ऑनलाइन किया गया। मतगणना कार्य में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाए गये है। मतगणना कार्य हेतु 114 पार्टियों का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा में मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई है। कम्प्यूटर के माध्यम से मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतगणना 10 मार्च 2022 को आई0टी0आई0 गोरा बाजार में की जायेगी। मतगणना कार्य में लगाये गये मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक/माइक्रो आब्जर्वर (मतगणना) का प्रशिक्षण 05 मार्च को प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से फिरोज गांधी गांधी महाविद्यालय में आयोजित की गई है। इसी प्रकार मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक का द्वितीय प्रशिक्षण, प्रथम पाली में अपरान्ह 01ः00 बजे तथा माइक्रो आब्जर्वर (मतगणना) द्वितीय प्रशिक्षण द्वितीय पाली में अपरान्ह 03ः00 बजे 09 मार्च में आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एडीआईओ इंजेश सिंह, प्रभात एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।