केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित सम्भागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की
केंद्रीय विद्यालय रायबरेली में आज दिनांक 21/07/2022 को चल रही तीन दिवसीय सम्भागीय खेलकूद प्रतियोगिता वालीबाल अंडर -14 एवं अंडर-17 बालक वर्ग के अंतर्गत विभिन्न टीमों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों की टीमें प्रतिभागिता कर रहीं हैं ।
अंडर U – 17 और अंडर-14 बालक वर्ग के दूसरे दिन लीग मैचो मे पहला मैच केंद्रीय विद्यालय बदायूं एवं ए० एम० सी० लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय बदायूं की टीम 2-0 से विजयी रही | दूसरा मैच केंद्रीय विद्यालय रायबरेली एवं केंद्रीय विद्यालय सी.आर.पी.एफ. बिजनौर के बीच खेला गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय सी.आर.पी.एफ. बिजनौर की टीम विजयी रही | अन्य मैचो में एन० ई० आर० बरेली ने केंद्रीय विद्यालय रायबरेली और केंद्रीय विद्यालय रक्षा विहार कानपुर ने ए० एम० सी० लखनऊ को पराजित किया।
अंडर-14 बालक वर्ग मे सी० आर० पी० एफ बिजनौर ने एन० ई० आर० बरेली को 2-0 से पराजित किया तथा केंद्रीय विद्यालय रायबरेली ने एन० ई० आर० बरेली को 2 – 1 से पराजित किया | बारिश होने के कारण सभी लीग मैच बेस्ट ऑफ 5 की जगह बेस्ट ऑफ 3 खेले जा रहे है ।











