तिरुमाला तिरुपति परिसर में हत्या से सनसनी, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला (Tirumala) में श्रीवारी मंदिर (भगवान वेंकटेश्वर का मुख्य मंदिर) से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति की हत्या को लेकर सनसनी फैल गई है. इसी सनसनी के बाद मृतक की पहचान तमिलनाडु निवासी के. सरवण (K. Saravana) के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक यह घटना वेंकटेश्वर मंदिर के पीछे संग्रहालय के वेटिंग हॉल में हुई है. बताया जा रहा है कि के.सरवन की हत्या बेरहमी से पत्थरों से कुचल कर की गई थी. इसकी दर्दनाक हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
पुलिस ने पाया कि मृतक का आपराधिक इतिहास था और वह पिछले कुछ वर्षों से तिरुमाला में एक मैरिज ठेकेदार के यहां काम कर रहा था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
अपराधी भास्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वे तमिलनाडु के वेल्लोर का रहने वाला है. गुरुवार को हुई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि हत्यारा भारी पत्थरों को लेकर वेटिंग हाल में पहुंचता है और सो रहे मृतक पर वार कर देता है.
बेरहमी से पत्थरों से कुचलकर की हत्या
हालांकि पुलिस ने इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि यह मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित है. यहां देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. बताया जाता है कि यह मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है.