वृक्षारोपण के नाम पर खानापूर्ती कीमती पौधों का हुआ दुरुपयोग,खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में रखे रखे सूख गए पौधे
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : जहां एक और सरकार पर्यावरण को शुद्ध और आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लगातार वृक्षारोपण करा रही है देश के प्रधान मंत्री मुख्य मंत्री से लेकर ग्राम प्रधान तक लगातार वृक्षारोपण कर रहे हैं आए दिन समाचार पत्रों में देखने को मिल रहा है कि सरकार का ध्यान इस ओर विशेष रूप से है वही खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ का आलम ही निराला यहां वृक्षारोपण के लिए पौधे तो मंगाए गए किंतु सारे पौधे लगाये नहीं गये इससे सरकारी धन की बर्बादी भी हुई और सरकार की मंशा पर पलीता भी लगाया गया आखिर सबको शिक्षा देने वाले विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को यह नहीं पता है कि पौधे कितनी मुश्किल से तैयार होते हैं।
क्योंकि उनके खंड शिक्षा कार्यालय में लगभग 50 पौधे तो रखे रखे ही सूख गए यदि उन्हें लगाना नहीं था तो किसी और को दे दिया जाता जो उन्हें लगा लेता ऐसे में इतनी कीमती पौधे सूखते तो नहीं ।