सर्पदंश से 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
शिवगढ़,रायबरेली। ग्राम पंचायत गूढ़ा में उस समय कोहराम मच गया जब घर के पास खेल रही 7 वर्षीय मासूम बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गूढ़ा गांव के रहने वाले राजन त्यागी की 7 वर्षीय बेटी लाडो घर के पास कंचे खेल रही थी। तभी खेलते-खेलते कंचा ढनगकर पास में ही रखें टीन सेड के नीचे चला गया। टीन सेड के नीचे रखें लकड़ी ,कण्डे, भूसे के बीच लाडो कंचा ढूंढने लगी तभी जहरीले सर्प ने उसे ढस लिया। किन्तु लाडो ने घर में किसी को कुछ नहीं बताया। घर वालों को तक जानकारी हुई जब लाडो मूर्छित होकर गिर पड़ी और उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ गया।
घर वालों ने देखा तो उसके शरीर पर सर्पदंश का निशान था। जिसे परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाने लगे तभी रास्ते में मासूम लाडो ने दम तोड़ दिया। मासूम बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिसके बाद परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। बेटी की मौत से बिलख रहे परिजनों को प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, निवर्तमान प्रधान रामहेत रावत ने ढाढ़स बंधाया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी