पेड़ो से मनुष्य को मिलता है जीवनदायी ऑक्सीजन : दिनेश रावत
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : सिद्धौर क्षेत्र मैं चल रहे पौधरोपण के महा अभियान के तहत हैदर गढ़ विधायक वा ब्लाक प्रमुख सिद्धौर व एचएलवी प्रबंधक सहित भाजपा के महामंत्री व मंडल अध्यक्षों प्रगतिशील किसानों अध्यापकों सहित सभी ने वृक्षारोपण कर वसुंधरा को हरा भरा बनाने की सभी से वृक्ष लगाने की विधायक ने अपील किया है जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है ।
मंगलवार को वृक्षारोपण के महा अभियान के तहत राज्य व केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना को ध्यान में रखते हुए हैदरगढ़ के तेजतर्रार विधायक दिनेश रावत , सिद्धौर ब्लाक प्रमुख वह भाजपा नेत्री आरती रावत , भाजपा महामंत्री व प्रधान कमल सिंह पटेल, एचएलबी प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा , मंडल अध्यक्ष कोठी कौशलेंद्र शुक्ला , पूर्व प्रमुख व कोठी प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र वर्मा .बीएमसी सचिव राजेंद्र प्रसाद , ने एच एल बी पब्लिक इंटर कॉलेज कोठी में उपस्थित बालक व बालिकाएं मिलकर कई सैकड़ा नीम , आम , गोल्ड मोहर , आंवला , सागौन सहित आदि वृक्ष विद्यालय परिसर में लगाएं इसी के उपरांत हैदर गढ़ विधायक दिनेश रावत ने बताया वृक्ष लगाने से पशु पंछी एवं मनुष्य को ऊर्जा प्राप्त होती है और बड़ी बड़ी बीमारियों से निजात मिलती है।
वृक्ष एक औषधि है ,और पेड़ो से जीवनदायी आक्सीजन भी मिलता है विधायक ने बताया जैसे सभी लोग अपना व अपने पुत्रों व पुत्रियो का जन्मदिन मनाते हैं इसी के उपरांत बृक्ष को लगाना भी अति आवश्यक है यदि एक घर में 5 सदस्य हैं प्रति सदस्य एक वृक्ष लगाए तो जो कभी कदार ऑक्सीजन की कमी के चलते बड़ी समस्या उत्पन्न होती है इससे निजात मिलेगी और लहलहाती धरती पर जब नेत्र पढ़ेंगे तो शरीर में ऊर्जा प्रवेश हो जाएगी जिसके चलते व्यक्ति अच्छी सोच के साथ स्वच्छ और स्वस्थ रह सकता है ।
इस महापर्व में सिद्धौर ब्लाक की विभिन्न ग्राम पंचायतों सहित उस्मानपुर, कुम्हरावा , कोठी, नसीरपुर , मदारपुर बहादुर सिंह , कोटवा खानापुर. विबियापुरघाट . विबियापुर थाना सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में वृक्ष लगाए गए वही इस मौके पर भाजपा नेता राम तीरथ. मोहम्मद नईम. पूर्व प्रधान राकेश भारती. राजाराम रावत उस्मानपुर . मोहम्मद इसरार. मोहम्मद जाकिर खां .साकिर खा ., मुन्ना खान , मीडिया प्रभारी अजमल सिद्दीकी , मनोज पेंटर. संदीप वर्मा सुनील बीडीसी बंसी बाबा ऐसे में सम्मानित कार्यकर्ता गण व क्षेत्र लोग मौजूद रहे।