प्राथमिक विद्यालय गोझवा में हुआ वृक्षारोपण
रायबरेली : वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोझवा विकास क्षेत्र बछरावां में प्रधानाध्यपक आशुतोष शुक्ल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सागर अध्यक्ष सुरेश कुमार शिक्षा मित्र पुष्पा मिश्रा व बच्चों एवं रसोईयों ने वृक्षारोपण किया। आशुतोष शुक्ल ने कहा आप सभी मिलकर विद्यालय में एक- एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें जिससे किये गए वृक्षारोपण से आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित हो सकेगा शुक्ल ने कहा वृक्षारोपण से प्रदूषण को बचाने व विद्यालय की सुंदरता में वृद्धि होगी।
शुक्ल ने सभी बच्चों एवम अभिभावकों से अनुरोध किया कि हम सभी को कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। आज लोग अपने भौतिक सुख एवं अल्प लाभ के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जिसके भयावह परिणाम हम सबको देखने को मिल रहे हैं ।
ग्राम प्रधान गया प्रसाद यादव ने कहा कि पेड़ो से शीतल छाया और फल प्राप्त होते है। पेडो के बिना वर्षा नही होती। इसके बिना जंगल जीवन दोनों जीवित नही रह सकते है क्योंकि वृक्ष ही नही होगा तो बारिश भी नही होगी।इसी के साथ अगर वृक्षारोपण करेंगे तो हमारा पर्यावरण संतुलित होगा। हमे हमेशा इनका संरक्षण करना चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी शिक्षक /शिक्षिकाएं , शिक्षा मित्र,एवं रसोईयों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी लोगों ने इस नेक एवं पुनीत कार्य के सहभागी बनने में अमूल्य योगदान प्रदान किया।