‘काली’ पोस्टर पर भड़का विवाद,फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को गिरफ्तार करने की उठी मांग

फिल्म निर्माता लीना मनिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘काली’ को लेकर देश में आक्रोश फूट पड़ा है। इसे ‘ईश निंदा’ का मामला बताकर लीना को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है। फिल्म के पोस्ट में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इतना ही नहीं काली माता के हाथ में LGBTQ (lesbian, gay, bisexual, transgender, and questioning) का झंडा भी दिखाया गया है। लीना ने सबसे पहले यह पोस्टर 2 जुलाई को twitter पर शेयर किया था।

काली पोस्टर पर भड़का विवाद

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ( Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री पोस्टर पर विवाद छिड़ गया है। लीना मणिमेकलई ने बताया उनकी डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर ‘कनाडा फिल्म फेस्टिवल’ (Rhythms of Canada) में लॉन्च हुआ है। दरअसल, उनकी डॉक्यूमेंट्री वाले पोस्टर में वो सिगरेट पीती हुईं दिखाई दे रही हैं। लोगों का आरोप है कि लीना की इस हरकत से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

ट्विटरपर ट्रेंड हुआ #ArrestLeenaManimekalai

अब इस विवादित पोस्टर को लेकर ट्विटर पर विवाद शुरू हो गया है। इसे लेकर एक यूजर ने लिखा है कि ‘इसे तुरंत हटाएं और माफी मांगे। यह विशुद्ध रूप से मां काली का अपमान है। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ? लीना मणिमेकली को गिरफ्तार करो।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘शर्मनाक और निंदनीय। आप जैसे बीमार लोगों के कारण हम गैरकानूनी( unlawful) होने के लिए मजबूर हो जाएंगे। आप हमारी देवी को इस तरह कैसे चित्रित कर सकते हैं? वह सर्वोच्च शक्ति हैं, जिसकी हम पूजा करते हैं। मैं इस सुप्रीम काली से प्रार्थना करता हूं कि करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने के लिए आपका विनाश कर दें।’ अन्य यूजर ने लिखा कि ‘यस, यह पोस्टर और मा काली की पोस्ट तुरंत हटाई जानी चाहिए। इस शैतानी गिद्ध (satanic vulture) को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए, बिना बेल के।’

लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

लोगों को लीना की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। वे इस पोस्टर को देखकर भड़क गए हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हर दिन हिंदू धर्म की भावनाओं को आहात किया जाता है। ये हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा- ये हमारे धर्म का अपमान कर रहे हैं। डायरेक्टर को इसे तुरंत हटा लेना चाहिए।

शुरू से रहा है विवादों से नाता

बता दें कि लीना की यह फिल्म शुरू से ही विवादों में रही है। 28 जुलाई को लीना ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि यह स्क्रीनिंग मेरे लिए बहुत खास है। सितंबर 2021 से अपनी खुद की फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए यात्रा करना एक चुनौती बन गई थी। मुझे अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहित 4 लोकल अदालती मामलों में लड़ना और जीतना पड़ा, जो कि विचित्र #metoo मानहानि मामले के आधार पर जब्त किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *