Up board result 2022 new update : यूपी बोर्ड परिणाम 15 जून को

Up board result 2022 : यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड के परिणाम आज जारी न हो सके, अब बोर्ड परिणाम 15 जून तक आने की संभवना है। इससे पहले की सूचना के अनुसार बोर्ड रिजल्ट 9 जून यानी आज जारी होने को थे।

वहीं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने पुरानी खबर का खण्डन करते हुए कहा कि ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी रिजल्ट को लेकर साझा नहीं की गयी है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड परिणाम 15 जून तक आ सकते है.

आपको बता दें कि इस बार कुल 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं के थे. गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन परीक्षा सिर्फ 48 लाख छात्रों ने ही दी थी.

बेसब्री से छात्र कर रहे है इंतज़ार

यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने को लेकर खबर जब सामने आयी थी तब से ही परीक्षार्थी अपने परिणामो को जानने को लेकर उत्सुक थे लेकिन अब परिणाम जारी होने की तिथि आगे बढ़ने से छात्र थोड़े मायूस भी हुए है, अब उन्हें 15 जून तक का इंतज़ार करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *