रायबरेली : शिवगढ़ पुलिस ने 500-500 की जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट – अंगद राही
रायबरेली : शिवगढ़ पुलिस ने 500-500 की जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस ने 10000 की जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं एक अभियुक्त अभी फरार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ कस्बे के शीतला नगर कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद अजमत अली पुत्र मुनव्वर अली का शिवगढ़ कस्बे में साइबर कैफे है।
जिनके यहां रविवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस अन्तर्गत शिवदीन सिंह का पुरवा मजरे गुमावा का रहने वाला प्रेम शंकर पुत्र राम सुमिरन नाम का एक 20 वर्षीय युवक व उसका एक साथी 500 – 500 के जाली नोटों को बदलने आया था। जिसकी शिकायत साइबर कैफे संचालक मोहम्मद अजमत अली ने शिवगढ़ पुलिस से की थी।
साइबर कैफे संचालक की शिकायत पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज, उपनिरीक्षक पंचम लाल, कांस्टेबल कावेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल नीतू माथुर,रिंकी इन्दौलिया ने अभियुक्त प्रेमशंकर पुत्र राम सुमिरन निवासी शिवदीन सिंह का पुरवा मजरे गुमावा, थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को 500 – 500 की 20 जाली नोटों के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
वहीं एक अभियुक्त फरार चल रहा है। पूछताछ में अभियुक्त प्रेम शंकर ने बताया कि वह दिल्ली में काम करता है। जिसका दोस्त पप्पू जो कुछ दिन पहले उसके यहां जाली नोटें लेकर आया था। वह और उसका दोस्त पप्पू जाली नोटों को बदलना चाहता था। थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं उसका साथी पप्पू फरार चल रहा है जिसकी तलास की जा रही है।