डीएम ने तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा-2003 का प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने पर दिया बल
रायबरेली 08 जून, 2022 : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रर्णाथ समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों का परिचय एवं समन्वय समिति सदस्यों के कार्य एवं दायित्वों के बारे जानकारी ली तथा तम्बाकू सेवन के कारण उत्पन्न होने वाले विभिन्न रोग एवं दुष्परिणामों व तम्बाकू नियंत्रण हेतु गठित सचल दल द्वारा संयुक्त रूप से की जाने वाली छापेमारी की गतिविधियों के बारे में विशेष चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों से कहा कि जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के साथ अन्य प्रशासनिक विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनपद को तम्बाकू मुक्त कराने के बारे में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न आयोजन किया जाए। जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रणार्थ समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू/धूम्रपान निषेध परिसर के अंतर्गत वैधानिक चेतावनी समस्त कार्यालयों पर वैधानिक चेतावनी बोर्ड लगाया जाए।
पुलिस विभाग द्वारा मासिक अपराध बैठक में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा, एवं समस्त पुलिस कार्यालय पर कोटपा अधिनियम 2003 की धारा-4, 5, 6 एवं 7 के अंतर्गत वैधानिक चेतावनी बोर्ड लगाने/लगवाने के साथ-साथ छापेमारी की गतिविधियों के बारे में विशेष चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक कराते हुये बैठक में तम्बाकू उपभोग से होने वाली हानियों के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी दी जाये।
एन0पी0सी0डी0सी0एस0, एन0एम0एच0पी0 कार्यक्रमों के अन्तर्गत काउंसलर/सेक्सोलॉजिस्ट द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिविरों के माध्यम से तम्बाकू का सेवन कर रहे व्यक्तियों की काउंसलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि वी0एच0एन0डी0/एम0ए0एस0 आदि के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व किशोर-किशोरियों का प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से तम्बाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाए।
आशाओं एवं आंगनबाड़ी के माध्यम से तम्बाकू उपभोग से होने वाली हानियों के सम्बन्ध में प्रचार – प्रसार के माध्यम से जानकारी दी जाये। उन्होंने आर0बी0 एस0के0 टीम के द्वारा स्कूल कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों की प्रति जागरूक व ब्लॉक स्तर पर गोष्ठी/कार्यशाला आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना एवं शपथ ग्रहण कराई जाए।
जिलाधिकारी ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा-2003 की जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा-2003 का प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने की बात पर बल दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करने में साझा सहयोग की बात कही गयी साथ ही तम्बाकू नियंत्रण करने हेतु अन्य विभागों की उनके स्वयं के सम्बन्धित के कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त कराने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही गयी।
जनपद में कार्यरत तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिये जा चुके है कि जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रर्णाथ सचल/प्रवर्तन दल के कार्य एवं दायित्वों के अन्तर्गत कोटपा एक्ट-2003 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन करने की बात पर बल दिया गया। कार्यशाला में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य उदाहरणार्थ जागरूकता, कानून का परिपालन तथा निगरानी पर विशेष चर्चा की गयी। कार्यक्रम में विस्तृत रूप से तम्बाकू नियंत्रण कानून 2003 ‘‘सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद‘‘ (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
यह अधिनियम उन सभी उत्पादों पर लागू होता है जिनमें किसी भी रूप में तम्बाकू है जैसे-सिगरेट, सिगार, चेरूट, बीड़ी, गुटका, पान मसाला, खैनी, मावा, मिसरी, सुंघनी आदि। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में हर थाने में दो स्क्वायड टीम बनाकर थाने के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में कोटपा एक्ट-2003 के अन्तर्गत धारा-4 में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान निषेध, धारा-5 सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, धारा-6 नाबालिकों एवं शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास रिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध, धारा-7, 8 व 10 बिना विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध हेतु कार्यवाही कर जनपद को तम्बाकू मुक्त कराया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह, सीओ सिटी वंदना सिंह, डीपीआरओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहें।