आखिर किस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एसकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी पर दर्ज करवाया मुकदमा
रायबरेली-मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली अयोध्या हाईवे पर पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर कर युवक की मौत के मामले में कर करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है ।
घटना थाना क्षेत्र में रायबरेली अमावा रोड पर स्थानीय चौराहे के पास बीती 24 अप्रैल की रात 10:00 बजे की है । जब एनएचएआई द्वारा पुलिया के निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में पूरे ठकुराइन गांव का सुखराम गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसकी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी । मृतक के पुत्र विजय कुमार ने रोड का निर्माण करा रही एसकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से हुई दुर्घटना के मामले में सूचना पुलिस को दी । लेकिन पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था । विजय कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए अधिकारियों से पैरवी जारी थी । नवागत पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एसकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट