खाली पड़े खेतों को देखकर वन माफिया हुए सक्रिय, हरियाली पर चला रहे आरा

  • किसान ने ठेकेदार पर लगाया चोरी से नीम का पेड़ काटने का आरोप।

शिवगढ़,रायबरेली। खाली पड़े खेतों को देखकर वन माफिया सक्रिय हो गए हैं। बारिश में आवागमन का रास्ता अवरुद्ध हो उससे पहले ही वन माफियाओं ने हरियाली पर आरा चलाना शुरु कर दिया है। ताजा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेनीगंज मजरे जड़ावगंज का है जहां वन माफिया ने फलदार वृक्ष कैथा व सेरसा का पेड़ काटने के साथ ही एक किसान का करीब 40 वर्षीय पुराना प्रतिबंधित नीम का पेड़ चोरी से काट कर धराशाई कर दिया।

वन माफिया नीम के पेड़ की लकड़ी काटकर उठाकर ले जाता उससे पहले ही किसान कुंवर बहादुर को भनक लग गई और उसने पेड़ की कटान पर रोक लगाने के साथ ही शिवगढ़ थाने में लिखित तहरीर देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस बाबत जब डीएफओ रायबरेली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *