31 मई को पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

  • कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूर्ण, मंगलवार को होगा पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद।

शिवगढ़,रायबरेली। 21 मई 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वर्ण निधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, वेनस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और मनरेगा योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। वर्चुअल कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिससे चाहेंगे उससे वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 बजकर 45 से समय 10 बजकर 50 मिनट तक सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। उपरोक्त सभी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। जो अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं से संबंधित जिन लोगों के नाम छूट गए हैं उनके नाम अंकित किए जाएंगे। समय 11 बजे से प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद शुरू होगा सभी को ग्रुप वाइज वर्चुअल माध्यम से जोड़ दिया जाएगा। सभी लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे इस दौरान प्रधानमंत्री जी जिससे चाहेंगे उससे संवाद करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने बताया कि सभी लाभार्थियों को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने बताया की कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *