साइकिल ठेलिया पर लेटे घायल वृद्ध की वीडियो वायरल होने के चौथे दिन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा वृद्ध
शिवगढ़,रायबरेली। साइकिल ठेलिया पर लेटे घायल वृद्ध की वीडियो वायरल होने के चौथे दिन वृद्ध इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचा जहां डॉक्टरों द्वारा वृद्ध का इलाज किया गया।
इलाज के दौरान वृद्ध व उसके साथ आए तीमारदार से मीडिया द्वारा पूछा गया तो तीमारदार सिद्धनाथ व ककरिया रायपुर निवासी वृद्ध रामखेलावन ने बताया कि 10 दिन पूर्व वह साइकिल से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरथुवा आ रहा था। तभी रास्ते में सांड ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क के किनारे बनी खंती में गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
रास्ते से गुजर रहे पड़ोसी गांव के दो लोगों ने उसे खंती से निकालकर उसका कुकहा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया था। जिसके कई दिन बाद वह अपने बेटे के साथ साइकिल ठेलिया से इलाज के लिए जमुरावां एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां जा रहा था तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने उसकी ढेलिया को रोककर उसका फोटो खींच लिया और वीडियो बना ली,और वह वीडियों फोटो वायरल कर दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ। जिसको लेकर जहां शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ने वृद्ध के घर पहुंच कर उसका इलाज किया तो वहीं एंबुलेंस से शनिवार को रामखेलावन ने तीमारदार सिद्धनाथ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ पहुंच कर अपना इलाज कराया। इलाज के दौरान जब वृद्ध रामखेलावन से सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो वृद्ध रामखेलावन ने बताया कि उसके पास न ही मोबाइल फोन है और न ही उसने किसी से एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन मिलवाया था। जिसने उसका वीडियो बनावा उसे वह जानता नही हैं।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अमित सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बदनाम करने के लिए फर्जी तरीके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। न ही उस दिन घायल वृद्ध इलाज के लिए अस्पताल आया था और ना ही उसने एंबुलेंस को फोन मिलवाया था।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी