देश पर टिप्पणी करने पर भाजपा का पलटवार, ‘राहुल गांधी जब भी विदेश जाते देश का अपमान करते हैं.’
लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में राहुल गांधी ने भाजपा को लेकर जो तंज कसे और भारत पर जो टिप्पणी की इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता का राहुल गांधी के साथ-साथ पूरी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है.
गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी लंदन कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के सेमिनार में जाकर देश की जनता का अपमान कर रहे और अपने ही देश की छवि को धूमिल कर रहे हैं उनकी तो यह आदत हो गई है. राहुल गांधी और गांधी परिवार पीएम मोदी से नफरत करते-करते भारत माता के खिलाफ भी बयान देने लगे हैं. गौरव भाटिया ने कहा कि आप भाजपा का विरोध कर सकते हैं स्वस्थ राजनीति का यह हिस्सा है लेकिन आप हमारे देश के लिए ऐसे अपशब्द नहीं कह सकते. बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो न केवल भाजपा का पुरजोर विरोध करेगी बल्कि पूरे देश की जनता भी इसका विरोध करेगी.
सेमिनार में राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है. इसे लेकर गौरव भाटिया ने कहा कि ‘कौन केरोसिन लेकर घूम रहा है यह तो पूरा देश जानता है आप तो 1984 से ही केरोसिन लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी की इस बात का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी जी केरोसिन तो कांग्रेस पार्टी छिड़कती है 1984 का जो नरसंहार हुआ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कत्लेआम करवाया. आप हमेशा चाहते थे कि देश में आग लगी रहे भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जब जाते हैं तो उनके बयान यह दर्शाते हैं कि 1984 से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी देश में सिर्फ आग लगाने का ही काम कर रही है.
राहुल गांधी ने जो दूसरी आपत्तिजनक टिप्पणी की वो थी भारत और पाकिस्तान की तुलना. उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान जैसे हालात हो गए हैं भारत में लोकतंत्र खत्म हो रहा है.