दयानंद पीजी कॉलेज में मंत्री द्वारा वितरित किए गए स्मार्टफोन व टैबलेट,छात्र–छात्राओं के खिल उठे चेहरे
आदित्य बाजपेई
बछरांवा रायबरेली–सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्र और छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं। वही रायबरेली जिले में ऐसे कई कॉलेजों में स्मार्टफोन का टेबलेट वितरित किए जा चुके हैं।वही आज बछरावां स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया था।जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह द्वारा वितरित किए गए। जहां पर छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे। इस मौके पर दयानंद पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, प्रवीण शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
मंत्री द्वारा छात्र–छात्राओं को दी गई शुभकामनाएं
रायबरेली जिला हर मायने में आगे रहता है। वहीं अगर शिक्षा के विषय में बात की जाए तो रायबरेली जिला शिक्षा के विषय में भी तरक्की कर रहा है। मंत्री द्वारा छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी गई कि हमेशा अपने देश व प्रदेश और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
अन्य खबरे पढ़े : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का औचक निरीक्षण का नही पड़ा कोई अभाव:बंछरावां सीएचसी में डाक्टर का सोते हुए:वीडियो वायरल