SBI के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने शुक्रवार को 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 41.2 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। बैंक का लाभ बढ़कर 9.113 करोड़ रुपये हो गया है। यही नहीं एसबीआई ने अपने शेयर धारकों के लिए 7 रुपए 10 पैसे शेयर के लाभांश की भी घोषणा की है। बैंक ने आज हुई मीटिंग में इसका भुगतान 10 जून को किया जाना तय किया है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वर्ष की अंतिम तिमाही में जो शुद्ध लाभ कमाया है उसका स्रोत ब्याज दर हैं। एसबीआई ने एक साल पहले की अवधि में 6,451 करोड़
रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इधर ब्याज दरों में संशोधन की वजह से बैंक की आय भी बढ़ी है। इसके साथ ही बैंक की सम्पत्ति भी बढ़ गयी है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां 1.12 लाख करोड़ रुपये रही है। जबकि इसके पहले की तिमाही में ये 1.2 लाख करोड़ रुपये थी। शुद्ध एनपीए भी घटकर 27,966 करोड़ रुपये रह गया। पिछली तिमाही में ये 34 हजार 540 करोड़ रुपये था। एसबीआई ने प्रावधान के तौर पर 7,237.45 करोड़ रुपये अलग रखे है। इसमें भी
ध्यान देने वाली ये है कि इसमें एनपीए का प्रावधान 3,261.7 करोड़ रुपये है जो पिछली तिमाही से अधिक है।