न्याय न मिलने पर दोबारा डीएम की चौखट पर पहुंचा फरियादी, डॉक्टर पर बाहर की दवा लिखने का आरोप

न्याय न मिलने पर दोबारा डीएम की चौखट पर पहुंचा फरियादी, डॉक्टर पर बाहर की दवा लिखने का आरोप

T.P Yadav/महराजगंज (रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में कार्यरत डॉक्टर पर बाहर की महंगी दवा लिखने और जांचों में लापरवाही के आरोप लगाते हुए सेनपुर बावन बुजुर्ग गांव निवासी फरियादी तूफान यादव दोबारा डीएम की चौखट पर पहुंचा। कहा कि महीनो से शिकायतें करने के बाद भी उसे अब तक न्याय नहीं मिला है।तूफान यादव ने बताया कि 28 मई को वह अपनी बुआ प्रमिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज आया था। पेट दर्द की शिकायत पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजय राय ने बाहर की महंगी दवाएं लिख दीं। जब उसने विरोध किया तो डॉक्टर ने कहा कि “अंदर कोई दवा नहीं है, बाहर से नहीं लोगे तो मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर देंगे।”
फरियादी ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत डायल 1076, जनसुनवाई पोर्टल, मुख्यमंत्री पोर्टल, डीएम रायबरेली और मुख्यमंत्री जनता दर्शन लखनऊ तक की, पर हर बार चिकित्सा विभाग ने जांच में मामला “निराधार” बताकर बंद कर दिया। शिकायतों के संदर्भ संख्या 925180018442HA, 40015825019750, 12158200145545, 20015825015296, 12158250181346 एवं 15158250177294 हैं।
तूफान यादव का कहना है कि उसकी बुआ प्रमिला ने बयान भी दिया था, जिसका वीडियो प्रमाण उसके पास है, फिर भी अधिकारियों ने गलत आख्या लगाकर मामले को खारिज कर दिया। आरोप लगाया कि डॉक्टर के कहने पर कुछ लोगों ने धमकी दी कि “सुलह कर लो, वरना मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।”
फरियादी ने डीएम रायबरेली से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि डॉक्टर संजय राय द्वारा बाहर की दवाएं लिखवाकर कमीशनखोरी की जा रही है। उसने अपील की है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *