ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया कृष्णा इंटरप्राइजेज का शुभारंभ, मिलेगी उच्च गुणवत्ता की सरिया और पाइप
T.P Yadav/ महराजगंज (रायबरेली)। महराजगंज-रायबरेली रोड स्थित ओम फर्नीचर के बगल में कृष्णा इंटरप्राइजेज का शुभारंभ गुरुवार को धूमधाम से हुआ। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन क्षेत्र के सम्मानित लोगों की उपस्थिति में किया गया।प्रोपराइटर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “ग्राहकों को उचित दाम पर उच्च गुणवत्ता की सरिया, एंगल और पाइप उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। ग्राहक संतुष्टि ही हमारी असली पहचान होगी।”
धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि “क्षेत्र में नए उद्योगों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।”वहीं वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि “कृष्णा इंटरप्राइजेज जैसे प्रतिष्ठान से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी और निर्माण कार्यों में सुविधा होगी।”
इस अवसर पर प्रभात साहू, जनमेजय सिंह,विजय राज सिंह, ओम प्रकाश यादव, राम प्रकाश यादव,संतोष सिंह, ऋषि सिंह, दीपू सिंह, शिवम् सिंह, जितेन्द्र यादव, सतीश यादव , वीर भान सिंह, अशोक सिंह,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने ज्ञानेंद्र सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।











