सीएचसी अधीक्षक पर डॉक्टरों और नर्सों का गुस्सा फूटा, सीएमओ से की गई शिकायत – महराजगंज, रायबरेली में तनावपूर्ण माहौल

महराजगंज (रायबरेली), 25 जून 2025 – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महराजगंज के अधीक्षक डॉ. प्रजेश श्रीवास्तव पर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों ने अमर्यादित आचरण और तानाशाही व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में कुल आठ स्वास्थ्यकर्मियों ने रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नवीन चंद्र को लिखित शिकायत सौंपी है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

 

तनावपूर्ण हो रहा है कार्य वातावरण

 

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि अधीक्षक का व्यवहार लगातार अपमानजनक रहा है, जिससे कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बना हुआ है और कार्यस्थल का माहौल अत्यंत तनावपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मानसिक तनाव का असर मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं पर भी पड़ रहा है।

 

सीएमओ ने गठित की जांच समिति, बयान हुए दर्ज

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति का गठन किया है। समिति में एसीएमओ डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. अरविंद और एक वरिष्ठ महिला चिकित्सक को शामिल किया गया है। बुधवार को जांच टीम ने सीएचसी महराजगंज और महिला अस्पताल का दौरा कर संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए।

 

कर्मचारियों में खलबली, नागरिकों ने भी जताई चिंता

 

मामले के सामने आने के बाद से अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों में खलबली मच गई है। कई कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे लंबे समय से इस व्यवहार से परेशान थे, लेकिन अब जाकर उन्होंने एकजुट होकर आवाज़ उठाने का निर्णय लिया।

 

वहीं, स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल का संचालन तनाव और भय के वातावरण से मुक्त किया जाए ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

 

जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई – सीएमओ

 

सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मरीजों को मिलने वाली सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *