झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल का जेल पहुंचते ही हुआ ऐसा हाल
मनरेगा घोटाले की आरोपी झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनरेगा फंड के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूजा सिंघल को जेल लाए जाने पर चक्कर आ गए और इस पर जेल में डॉक्टरों को उनकी जांच के लिए बुलाया गया ।जेल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल पूजा सिंघल की तबीयत बिल्कुल ठीक है।
पूजा सिंघल को 5 दिन के लिए ईडी रिमांड पर भेजने का फैसला किया गया है और उनकी रिमांड आज से ही शुरु हो गई है। ईडी लगातार उनसे 5 दिन पूछताछ करेगी और मनरेगा फंड के गमन के बारे में सवाल करेगी। पूजा सिंघल की ओर से 12 दिन की रिमांड पर भेजने के लिए विनती की गई थी लेकिन कोर्ट ने केवल 5 दिन की ही अनुमति दी।
पूजा सिंघल को जेल के गेट पर पहुंचते ही चक्कर आ गया, चक्कर आने का कारण हाई ब्लड प्रेशर बताया जा रहा है ईडी के द्वारा 5 दिन की पूछताछ के बाद आरोपी पूजा संगल को 16 मई को फिर से कोर्ट में पेश होना होगा। पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद रात 10:00 बजे जेल में दाखिल हुआ तो उनका ब्लड प्रेशर ही बढ़ गया और उन्हें चक्कर आ गए।
पूजा सिंघल ने जेल में किसी से बात नहीं की और मुश्किलों से रात गुजारी, चुपचाप बैठी रही और मच्छर काटने की शिकायत की। इस पर उन्हें ऑल आउट दिया गया और मच्छर भगाने के लिए इंतजाम किया गया। झारखंड की खनन सचिव को खाने के लिए रोटी, सब्जी, दाल, चावल, सलाद सब कुछ दिया गया लेकिन वो केवल दो पीस खाकर ही चली गई। पीने के लिए मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई और उन्होंने पानी पीकर ही रात गुजारी।