पीएमश्री केवी में एसडीएम ने किया चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन
खुशी से खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय शिवगढ़ में गुरुवार को महराजगंज उपजिलाधिकारी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष सचिन यादव व विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रुप से ‘चिल्ड्रन पार्क’ का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण के लिए पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल कूद बेहद जरुरी है, बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की है भूमिका है। ग्रामीण अंचल में स्थित यह केन्द्रीय विद्यालय छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के साथ ही साथ उनके मानसिक विकास के लिए भी सार्थक प्रयास कर रहा है। विद्यालय द्वारा इस पार्क का निर्माण इसी दिशा में किया गया है जो निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। प्राचार्य मनोज कुमार ने उप जिलाधिकारी को विद्यार्थियों की प्रगति एवं विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया एवं विद्यालय में आने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन में शिक्षक जयनारायण यादव, अवधेश कुमार, महेश कुमार शुक्ला,पुष्पा तिवारी, नितिन सोनी,शिवम भारती, शैलेश श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी