श्री फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ब्रह्म भोज में उमड़ा जन सैलाब दिखा राजनीतिक संगम
श्री डेस्क : रायबरेली आटोरा बुजुर्ग स्थित किस विद्यालय में आयोजित ब्रह्म भोज का आयोजन श्री फाउंडेशन के मुखिया मनोज द्विवेदी दादा श्री तथा सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जहां पर ब्रह्म भोज की शुरुआत 1001 कन्याओं को भोजन कराकर माथे पर तिलक लगाकर दक्षिणा देकर ब्रह्म भोज का शुभारंभ किया गया किस विद्यालय आटोरा में एक विशाल पंडाल लगाकर आने वाले अतिथियों का आदर् सम्मान सहित उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की गई हजारों की संख्या में कुदुआ कार्यक्रम में पहुंचे उनको हर तरीके से संतुष्ट करते हुए श्री फाउंडेशन के मुखिया मनोज द्विवेदी ने खाने-पीने की समुचित व्यवस्था के साथ भरपूर दान दक्षिणा भी दिया कार्यक्रम में लगभग 100000 लोगों ने भाग लिया
दिखा राजनैतिक संगम
श्री फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ब्रह्म भोज में विभिन्न पार्टियों के नेता सम्मिलित हुए अमेठी के सांसद के एल शर्मा हरचंदपुर के विधायक राहुल लोधी भारतीय जनता पार्टी के जिले स्तर के कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत जिले के कई बड़े नेता बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए सरेनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उमाशंकर त्रिवेदी ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह कई जिला पंचायत सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य नगर पालिका रायबरेली के अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इलियास पूर्व जिला अध्यक्ष वी के शुक्ला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी फतेहपुर जिले से आए कई दिग्गज नेता लखनऊ के प्रमुख समाजसेवी राजनीतिक लोग मीडिया के लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए
पूरे जिले में चर्चा का विषय बना ब्रह्म भोज कार्यक्रम
वैसे तो ब्रह्म भोज के कार्यक्रम होते ही रहते हैं लेकिन श्री फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ब्रह्म भोज के कार्यक्रम की चर्चा पूरे जिले में बहुत जोरों से रही कार्यक्रम में दूर-दराज से आए लोगों के लिए विधिवत व्यवस्था की गई पंडाल को दो हिस्सों में बांटा गया ताकि आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो श्री फाउंडेशन के कार्यकर्ता बड़ी मुस्तादी के साथ हर एक पंडाल और हर एक व्यक्ति का ध्यान रख रहे थे इतने बड़े कार्यक्रम आयोजन के बाद भी कहीं भी अव्यवस्था नजर नहीं आई पुलिस ने भी पूरी सक्रियता के साथ कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई सुरक्षा के साथ-साथ किसी प्रकार का कोई भी अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया इसके लिए श्री फाउंडेशन के मुखिया मनोज द्विवेदी दादा श्री ने पुलिस माइक में को धन्यवाद दिया है