बांदा-बहराइच हाइवे पर स्थित पुलिया बनाने का काम शुरु
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित रायपुर नेरुवा माइनर की क्षतिग्रस्त पुलिया बनाने के लिए पीडब्लूडी विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करा दिया है। पुलिया बनाने के लिए बुधवार को बाईपास बनाए जाने के बाद गुरुवार को जेसीबी से आधी पुलिया तोड़ दी गई है। जिसके चलते शिवगढ़ नहर कोठी के पास सिर्फ वन वे आवागमन हो रहा है, इसलिए राहगीरों को सावधान एवं सतर्क रहने की जरुरत है। गौरतलब हो कि भवानीगढ़ नहर कोठी के पास स्थित रायपुर नेरुवा माइनर की पुलिया करीब डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त थी। हाईवे पर 24 घण्टे भारी वाहनों का आवागमन होने के चलते किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पीडब्लूडी विभाग ने क्षतिग्रस्त पुलिया को बनवाने का काम शुरु कर दिया है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। पीडब्लूडी विभाग के जेई अमन यादव ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त पुलिया को बनवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया था, स्वीकृति मिलने के बाद टेण्डर उठते ही पुलिया को बनवाने की कवायत शुरू कर दी गई है। हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध न हो इसलिए आधी-आधी करके 2 बार में पुलिया बनवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिया को समय से बनाने के लिए कार्यकारी संस्था को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी