Due to unknown reasons, fire broke out in the shed, 2 cows got burnt. death of one

अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग 2 गाये झुलसी ! एक की मौत

शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के असहन जगतपुर में छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण छप्पर के नीचे बंधे दो मवेशियों के जलने के साथ ही 5000 का भूसा जलकर राख हो गया हैं। मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे असहन जगतपुर के शिव चौराहे पर सुरेश कुमार गौतम के छप्पर से अचानक आग की तेज लपटे उठने लगी, देखते-देखते अग्नि प्रचंण्ड हो गई। जिस छप्पर में आग लगी थी उसी छप्पर के नीचे सुरेश गौतम की 3 गए बंधी हुई थी और 10 कुंतल भूसा भी रखा हुआ था जब तक गांव के लोग आग को बुझाते आग पर काबू पाते तब तक छप्पर के नीचे बंधी हुई दधारु गाय जल कर मर चुकी थी‌, दूसरी लगभग 60 प्रतिशत झुलस गई,वहीं तीसरी किसी तरह रस्सी तोड़कर भाग गई। इसके साथ ही छप्पर के नीचे रखा करीब 5000 रुपये का भूसा जल गया। गनीमत यह रही कि गांव के लोगों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया वरना आग और भयानक रूप ले सकती थी, जिसकी चपेट में कई आ सकते थे। सुरेश गौतम ने बताया कि रात 2 तक कहीं कोई आग नहीं लगी थी सुबह 4 बजे उठे तो देखा कि जहां मावेशी बांधे जाते हैं उस छप्पर से आग की तेज लपटे उठ रही थी। गांव के लोगों के सहयोग से करीब 3 घंटे के बाद आग तो बुझ गई लेकिन उसमें बांधे बेजुबान एक गाय की मौत हो गई।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि सूचना मिली थी जांच की जा रही है आखिर आग कैसे लगी, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *