साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में आज बटेगी खाद
शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहा स्थित साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में आज प्रातः9 बजे से किसानों को डीएपी खाद का वितरण किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में 500 बोरी डीएपी खाद आई है। स्टॉक सीमित है इसलिए प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को खाद मिल जाए। उन्होंने बताया कि नियमत: लाइन में खड़े होने वाले लोगों को ही नम्बर के हिसाब से खाद का वितरण किया जाएगा। स्टॉक सीमित है इसलिए अभी एक किसान को अधिकतम 2 बोरी ही खाद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 4000 बोरी की डिमांड लगाई गई थी। जिसमें से 500 बोरी साधन सहकारी समिति बैंती में और 500 बोरी साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में आई थी। बैंती में मंगलवार को 500 बोरी खाद का वितरण हो चुका हैं वहीं साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में बृहस्पतिवार को पांच बोरी खाद का वितरण किया जाएगा। डीएपी खाद की अगली रैक सम्भवत: शुक्रवार तक जिले में आ जाएगी। जिसके अगले दिन जिले से क्षेत्र की साधन सहकारी समीतियों में 3000 बोरी खाद आ जायेगी, जिसके बाद खाद की समस्या समाप्त हो जायेगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी