Dead body of a young man found hanging from a tree under suspicious circumstances

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पहुरावां गांव की घटना

शिवगढ़,रायबरेली। गृह कलह से परेशान युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ में साड़ी के फंदे से लटकता मिलने से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पहुरावां मजरे बहादुर नगर की है। मृतक सुमित कुमार पहुरावां गांव के रहने वाले छेदालाल रावत के चार बेटों में से सबसे छोटा था। जो स्वयं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही एक कोचिंग संस्थान में पिछले कई सालों से यूपीपी,रेलवे,एसएससी की कोचिंग पढ़ाता था,जो गृह कलह से परेशान होकर चार माह पूर्व कोचिंग संस्थान में बच्चों को पढाना छोड़कर पिछले 4 माह से घर-घर जाकर बच्चों को होम कोचिंग दे रहा था। मृतक के पिता छोटेलाल ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व पहले से शादीशुदा महिला कंचन अपनी 4 साल की बेटी शिवांगी के साथ उनके घर आई और बगैर विवाह के उनके कुंवरे बेटे सुमित कुमार के साथ रहने लगी थी। आरोप है जिसके कुछ ही दिन बाद कंचन मृतक सुमित और घर वालों को प्रताड़ित करने लगी। जिससे तंग आकर सुमित कुमार परिवार से अलग होकर कंचन के साथ खरफूस की झोपड़ी बनाकर रहने लगा था। किन्तु इसके बाद भी पत्नी कंचन आए दिन लड़ाई झगड़ा किया करती थी, थाने में फर्जी शिकायत करती थी जिससे सुमित तंग आ चुका था। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव की ही एक महिला ने घर आकर बताया कि सुमित अपनी झोपड़ी के पास स्थित नीम के पेड़ में साढ़ी के फंदे से लटका हुआ है। सूचना पाकर जब घर के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा सुमित कुमार की मौत हो चुकी थी वहीं थोड़ी दूर पर खड़ी सुमित की पत्नी कंचन व इसी गांव की रहने वाली कंचन की नानी,मौसी गाली गलौज कर रही थी। मृतक के पिता का यह भी आरोप है कि सुमित की पत्नी फर्जी आरोप लगाकर थाने में शिकायत किया थी जिस पर पुलिस दोनों पक्षों की सुनने के बजाय सुमित व घर वालों को प्रताड़ित करती थी। युवक की मौत से मां सुमीता, भाई राममिलन, शिवबरन, अमित कुमार सहित परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। वहीं इस बाबत जब शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिली है कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *