गाजियाबाद में जिला जज के इशारे पर वकीलोंपर हुई लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन,दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
बाराबंकी : जिला गाजियाबाद के जिला न्यायालय में निहत्थे अधिवक्ताओं के ऊपर जिला जज के इशारे पर किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में आज तहसील हैदरगढ़ में तहसील बार एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शन के बाद सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया तहसील हैदरगढ़ में प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता तहसील सभागार में पहुंचे, जहां उप जिलाधिकारी शम्स तबरेज खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए घायल अधिवक्ताओं के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हैदरगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने कहा
गाजियाबाद जिला जज न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना निंदनीय है। घटना के दौरान लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला जज द्वारा वकीलों के साथ की गई अभद्रता को लेकर वकीलों में नाराजगी है। स्थानीय बार मामले में गाजियाबाद बार का समर्थन करती है। ज्ञापन सौंपने वालों में बार एसोसिएशन हैदरगढ़ के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, संजय सिंह,पूर्व अध्यक्ष राम अचल मिश्रा,संतोष शुक्ला, धर्मेंद्र वर्मा,कुंवर देवेंद्र सिंह बब्लू, विभोर गुप्ता, सोमिल शुक्ला, ब्रजेन्द्र सिंह बिज्जू,धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।