हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय कल्याण मंच का 6वां स्थापना दिवस

शिक्षा वह शेरनी का दूध है इसे जो पीता है वह सिंह की तरह दहाड़ने लगता है : अनोद

 

लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र के गंगागंज स्थित रत्ना मैरिज लान में राष्ट्रीय कल्याण मंच का छठवां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनोद रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीना रावत, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मदन सरोज, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष पदमा रावत द्वारा तथागत बुद्ध,बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर, जननायक मदारी पासी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के वक्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कल्याण मंच दबे कुचलों, शोषितों, वंचितों की आवाज उठाने का काम कर रहा है,उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर देने की बात कही। स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनोद रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शोषितों,वंचितों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए आज से 5 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय कल्याण मंच की स्थापना की गई थी, जो आज एक विशाल वट वृक्ष बन चुका है। संगठन के संघर्षों को देखते हुए लगातार लोग संगठन से जुड़ रहे हैं। संगठन शुरु से ही लोगों की उम्मीद पर खरा उतर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता का शोषण एवं अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर हर साल की तरह सैकड़ो छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है इसे जो पीता है वह सिंह की तरह दहाड़ने लगता है। वक्ताओं ने सभी से अपील करते हुए कहाकि भले ही एक वक्त की रोटी खाएं किंतु बच्चों को अवश्य पढाए। इस मौके पर एडवोकेट अरविंद कुमार रावत, राज कपूर, नीलमणि सिंह राव, बोध राम पासी, मनोज कुमार रावत, रमेश कुमार रावत, प्रेम प्रकाश वर्मा, संत प्रकाश, विवेक कुमार, सोमशंकर,मीनू, शैलेंद्र पासवान, मोहित विक्रम श्रवण कुमार, रोहित गौतम, ओम प्रकाश रावत, शिवकुमार हलचल, त्रिभुवन, कृष्णा रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *