MLAs and block chief representatives who came to inaugurate additional rooms of schools returned empty handed without inauguration.

विद्यालयों का अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण में पहुंचे विधायक व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विना उद्घाटन के बैरंग लौटे

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ में विद्यालयों के निर्मित अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण में पहुंचे विधायक व‌‌‌ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विना उद्घाटन किये वापस लौटाना पड़ा,आपको बता दें कि तहसील हैदरगढ़ के शिक्षा क्षेत्र में लाखों रुपयों से निर्मित विद्यालयों जिनमे प्राथमिक विद्यालय जोंधी, किरसिया,बरावां,पूरे कुबेर , देवपुरा, कोलवा 1 ,जलालपुर बारीखेरा, अहीरगांव, का आज लोकार्पण होना था,जिसमें मुख्य अतिथि हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह उपस्थित हुए लेकिन लोकार्पण के समय व स्थान पर कोई अन्य शिक्षकगण व पब्लिक नहीं उपस्थित हुए जिसके कारण विधायक दिनेश रावत व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह को विना उद्घाटन के वापस लौटना पड़ा, उक्त कार्यक्रम के विषय में खंड शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी तो फोन नहीं उठा, आखिरकार बड़े शर्म की बात है,जो कि लाखों रुपयों से निर्मित विद्यालय के अतिरिक्त लोकार्पण में कोई शिक्षक नहीं उपस्थित हुए, विद्यालयों का उद्घाटन में आन मौके पर ग्रहण लग गया। यह कार्यक्रम जेई आरएस की देख रेख में खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में होना था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *