अवैध वसूली का दबाव बनाकर दबंगों ने दी युवक को जान से मारने की धमकी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन यूपी के जिले रायबरेली में बदमाशों के हौसले बुलंद है थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत अनुपम शुक्ला को दबंगों ने एसडीएम कोर्ट के बाहर दी जान से मारने की धमकी की मारपीट, पूर्व में पीड़ित को ₹1 लाख रुपए ब्याज पर देकर अब तक वसूल चुके 10 लाख रुपए, और रुपए मांगने का बनाते है दबाव ,विरोध करने पर लगातार दबंगों द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी,यह सभी आरोप पीड़ित अनुपम शुक्ला ने लगाए हैं अनुपम शुक्ला ने आरोपी अनु सिंह को जो 10 लख रुपए दिए हैं उसका ट्रांजैक्शन बैंक द्वारा दिया गया है इसको भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किया है
थाना लालगंज निवासी पीड़ित अनुपम शुक्ला ने लालगंज थाने में तहरीर देकर बताया है कि 24 अक्टूबर को वह निजी कार्य से लालगंज एसडीएम कार्यालय गया हुआ था जहां पर चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी है पीड़ित ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सुरक्षित थाने पहुचाया, मौके से घटना के आरोपी फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
पीड़ित अनुपम शुक्ला ने बताया बीते वर्ष पूर्व अन्नू सिंह समेत 3 अन्य लोगों द्वारा ₹10 लाख रुपए ब्याज के रूप में लिए गए है जो समय रहते धीरे-धीरे 10 लख रुपए तक ब्याज सहित चुका दिए गए हैं लेकिन जबरन दबंगों द्वारा और रुपए मांगे जा रहे हैं मना करने पर मारपीट हुआ जान से मारने की धमकी दी जा रही है सभी आरोपी आपराधिक किस्म के हैं जिनके आपराधिक इतिहास भी है
पुलिस अधीक्षक रायबरेली से शिकायत कर न्याय के गुहार लगाई है पुलिस पूरे मामले में शिकायत के अनुसार जांच में जुटी है