Village Chaupal was organized due to rumors of increasing theft and drones. Kotwali in-charge said this

बढ़ रही चोरी और ड्रोन के अफवाहों को ने ग्राम चौपाल का आयोजन कोतवली प्रभारी ने कही यह बात

बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ के मवैया गाँव में प्रभारी निरीक्षक ने चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक, संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील किया हैदरगढ़ पुलिस ने शनिवार की देर रात करीब 9 बजे हैदरगढ़ प्रभारी निरीक्षक ने हैदरगढ़ कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले मवैया गाँव में चौपाल के माध्यम से जनता को जागरूक किया और कहा कि आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। चोर अफवाह फैलाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं ताकि लोगों का ध्यान भंग हो और चोर अपने मंसुबों में कामयाब हो। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम मझिगवां ,ग्राम बहादुरपुर, मवैया डे हवा के लोग शामिल हुए। बैठक का प्रमुख उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था।जिसमें प्रमुखता जन मानस में ड्रोन कैमरा का फैला हुआ भ्रम दूर करना था। कि ये दीपावली में जो बहुत सारे व्यक्ति बिना लाइसेंस के गोला तमाशा बनाते है।उनकी रोकथाम के लिए उड़ाए जा रहे है।दूसरा चोरी की घटनाओं को लेकर थी,जिसके लिए गावो में पहरा लगाने की अपील की गई।साथ में ये भी बताया गया कि कोई भी संदिग्ध देखे तो उसे मारना नहीं है,पकड़ के रखना है,और 112 पे सूचना देनी है।अपने हाथों में कानून नहीं लेना है।ऑनलाइन ठगी से भी सावधान रहना है,कोई भी व्यक्ति किसी की फोटो लगा के आप से पैसे की मांग करे,कोई लालच देके मांग करे ,उसकी नाटो में नहीं आना है।अपने बच्चों को पढ़ाई के नाम पे जो भी मोबाइल दिया है,उसे बीच बीच में चेक अवश्य करते रहे। चोरी अधिकांश 12 और 4 के बीच के समय में होती है,उतने समय में जाग कर अपने घर की रखवाली जरूर करे।घर के पीछे एक बल्ब जरूर लगा लेजिससे प्रकाश रहे।कोई भी चूक आपकी वर्षों की मेहनत बेकार कर जाएगी। इस मौके पर हैदरगढ़ प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी के साथ रवि अवस्थी, सूर्य नारायण अवस्थी, विनय पांडेय, बंटी अवस्थी, रामखेलावन मिश्रा, बैजनाथ शुक्ला के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *