I have heard that a mother's heart is not made of stone... Sachdeva Sarrati

सुना है मां का दिल नही होता है पत्थर का….सचदेवा सरारती

मां सिद्धिदात्री मन्दिर में 20वां विशाल जवाबी कीर्तन कार्यक्रम सम्पन्न

शिवगढ़,रायबरेली। शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध मां सिद्धिदात्री शक्तिपीठ मन्दिर परिसर में गत वर्षों की भांति 20 वें विशाल जवाबी कीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर के मशहूर कीर्तनकार सचदेवा शरारती व हमीरपुर की मशहूर कीर्तनकारा दुर्गेश नन्दिनी ने अपने ज्ञानवर्धक सवाल जवाबों से कीर्तन प्रेमियों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कीर्तन प्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से रात भर दोनो कीर्तन कलाकारों का जमकर उत्साह वर्धन किया। कीर्तन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुरेश कुमार यज्ञसैनी, गीता फीलिंग स्टेशन के संस्थापक राधिका प्रसाद वैश्य, गीता फिलिंग स्टेशन के मालिक सुशील कुमार वैश्य द्वारा मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सचदेवा शरारती ने सुना है मैंने मां का दिल नही होता है पत्थर का..। वहीं रोशनी अंजान ने मां की महिमा है अपार गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रातभर चले विशाल जवाबी कीर्तन कार्यक्रम के समापन पर सुबह निर्णायक मण्डल के पं.रामबिलास शुक्ला,जितेन्द्र सिंह चौहान, शिक्षक हरिकेश सिंह,संतबक्स सिंह,दिनेश सिंह भदौरिया ने दोनों कीर्तन कलाकारों को बराबरी का दर्जा देकर उत्साह वर्धन किया। सुबह कार्यक्रम के आयोजक एवं गीता फिलिंग स्टेशन के मालिक सुशील कुमार वैश्य, मैनेजर राजेश पाण्डेय ने दोनों कलाकारों एवं उनकी टीम को नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन लल्लन सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर उत्कर्ष ऑटोमोबाइल के मालिक दिनेश शुक्ला,पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य,ऑल इंडिया कीर्तन विचार विचार मंच के सदस्य पं.पप्पू शर्मा,राकेश,संजय,पप्पू,
एमएलसी प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा वर्मा,नन्द किशोर तिवारी,गोविन्द नरायण शुक्ल,प्रधान रतीपाल रावत,अंकुर मिश्रा,रमेश प्रकाश मिश्रा,नारेन्द्र सिंह,राजबहादुर सिंह,रिंकू सिंह, पिन्कू तिवारी,संदीप यादव,संदीप रावत,राजू यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गीता फिलिंग स्टेशन के संरक्षक को किया गया सम्मानित

उत्कर्ष ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक दिनेश शुक्ला,मैनेजर राजेश पाण्डेय,लल्लन सिंह,पूर्व प्रधान रामकिशोर मौर्य, द्वारा गीता फिलिंग स्टेशन के मालिक सुशील कुमार वैश्य,संस्थापक राधिका प्रसाद गुप्ता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा पिछले 20 वर्षों से लगातार कराए जा रहे सफल आयोजन के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *