विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में दीपांशी पटेल ने किया ब्लाक टाप
163 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में किया था प्रतिभाग
शिवगढ़ (रायबरेली) राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें 100 छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ब्लॉक सभागार शिवगढ़ में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 33 कंपोजिट एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 163 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीन चरण की परीक्षा में प्रथम स्थान दीपांशी पटेल कंपोजिट विद्यालय शिवगढ़, द्वितीय स्थान जान्हवी कंपोजिट विद्यालय शिवगढ़, तृतीय स्थान नैंसी कंपोजिट विद्यालय बेड़ारु, चतुर्थ स्थान निर्मला कंपोजिट विद्यालय बेड़ारु, पांचवा स्थान अंशिका कंपोजिट विद्यालय देहली रही। विज्ञान प्रदर्शनी के लिए पांच छात्रों को चुना गया जिसमें नैंसी, दीपांशी पटेल, शालिनी, अंशिका, राज रहे 100 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, मुकेश प्रताप डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा ,रमेश कुमार, महेश कुमार धर्मेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा विजय मिश्रा, प्रदीप त्रिवेदी सहित भारी संख्या में अध्यापक भी मौजूद रहे ।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी