Complain to SP of Shivgarh Police and make serious allegations

शिवगढ़ पुलिस की एसपी से शिकायत लगाए गम्भीर आरोप

रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस की कार्यशैली से खफा पीड़ित पक्ष ने बछरावां विधायक श्याम सुन्दर भारती, राष्ट्रीय कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनोद रावत आदि 2 दर्जन से अधिक लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिवगढ़ पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शिवगढ़ पुलिस विपक्षियों से मिली हुई है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के लालगंज मजरे बहुदाखुर्द की रहने वाली रूपरानी पत्नी देवनरायन का आरोप है कि 27 सितम्बर 2024 को गांव के ही संदीप पुत्र राजाराम सहित आठ लोगों ने मामूली बात को लेकर उनके घर में घुसकर उनके 2 पुत्रों,पति,नाती और बहुओं पर लाठी डण्डों से जानलेवा हमला कर 10 साल के बच्चे सहित उनके परिवार के आठ लोगों को गम्भीर रुप से जख्मी कर दिया था। उन्होंने बताया कि उनके पति देवनरायन, बेटे संदीप, भगवानदीन की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक ने सीएचसी शिवगढ़ से तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में बेटे संदीप कुमार,भगवानदीन का इलाज शुरू होता उससे पूर्व ही शिवगढ़ थानेदार श्याम कुमार पाल ने परिजनों को फोन करके कहा कि कागजों में कुछ कमी है हस्ताक्षर बाकी है यहां आकर हस्ताक्षर करके वापस चले जाना। थाने पहुंचने पर पुलिस ने संदीप और भगवानदीन को गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जेल भेज दिया। राष्ट्रीय कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनोद रावत ने शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल, विवेचक उपनिरीक्षक संजय शर्मा पर विपक्ष से साठ-गांठ कर पक्षपात करने सहित गम्भीर आरोप लगाए हैं। जिनका आरोप है कि सीएचसी शिवगढ़ से जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर घायलों का पुलिस इलाज होने देने के बजाय उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिनका यह भी आरोप है कि पुलिस सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के बजाय पक्षपात की भावना से कार्यवाही कर रही है। उन्होंने मांग की है कि मामले की निश्पक्ष जांचकर विवेचना दूसरे को सौंपी जाए, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शान्त हुआ। इस मौके पर पीड़ित पक्ष के साथ करीब 2 दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *