Sports are important for the physical and mental development of youth: Kush Sharma

युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी : कुश शर्मा

युवा खेलकूद प्रतियोगिता में ले बढ़चढ़ कर हिस्सा

छतारी : गांव पंड्रावल में आयोजित विशाल कुश्ती दंगल का भाजपा नेता कुश शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विशाल कुश्ती दंगल में जनपद सहित गैर जनपदों के करीब एक दर्जन से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे।
छतारी के गांव पंड्रावल में रविवार दोपहर से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित विशाल कुश्ती दंगल का शुभारंभ भाजपा नेता कुश शर्मा और परवेंद्र देशवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया है। आयोजित कुश्ती दंगल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कुश शर्मा ने कहा कि हमारे युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। इसलिए युवाओं पढ़ाई लिखाई के साथ साथ आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खेलकूद करने से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद अलीगढ़ संभल समिति कई जनपदों के पहलवानों ने हिस्सा लिया है। कुश्ती दंगल में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने पहलवानों का उत्साह वर्धन किया है। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई है। इस मौके पर जुगल किशोर, देवेंद्र कुमार, लोकेश, धीरज दुबे, त्रिलोकी, विमल राघव ग्राम प्रधान कीरतपुर, डीके शर्मा, राहुल चौधरी, रविंदर मीणा, जगदीश, निरंजन प्रजापति, ब्रहमदेव प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *