पशु आरोग्य मेला का आयोजन,611 पशुओं का रजिस्ट्रेशन कर उपचार किया गया

बाराबंकी : विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के न्याय पंचायत चौबीसी के ग्राम पंचायत अमरवल किर्सियां में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बाराबंकी के निर्देश अनुसार पशुचिकित्साधिकारी डॉ धनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकासखंड स्तरीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दिनेश रावत व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने सयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलन करके, गौपूजन, पंडित दीन दयाल जी के फोटो पर माल्यार्पण करके औपचारिक रूप से उदघाटन किया गया। बुधवार को आयोजित चिकित्सा शिविर में 611 पशुओं का रजिस्ट्रेशन कर उपचार किया गया जिसमे 233 गाय भैस व एक घोड़े के साथ 180 छोटे पशुओ का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया. साथ ही साथ 157 पशुओ का बधियाकरण व 211 गाय भैस मे बाझपन चिकित्सा किया गया. 100 गौवंश मे लम्पी रोग और 300 बकरियों मे पोकनी रोग से बचाव हेतु पी पी आर का का टीकाकरण किया गया. इसी के साथ ही 10 पशुओ का स्वास्थ्य परिक्षण कर पशुओ का बीमा किया गया । पशुचिकित्साधिकारी डॉ धनेश कुमार गुप्ता ने पशुओ मे होने वाले रोगों के बारे मे टीकाकरण, बीमा, व सरकार द्वारा वर्तमान मे संचालित विभिन्न योजनाओ के बारे मे पशुपालको को जानकारी दी.

Animal health fair organized, 611 animals were registered and treated
डॉ अमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजनाओं के बारे मे जानकारी दी, डॉ अमित कुमार गौतम चारा विकास के बारे मे जानकारी दी.
डॉ सूची शुक्ला ने सचल वाहन एवं 1962 के बारे मे जानकारी दी.
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ अतुल कुमार अवस्थी ने पशु पालन को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा पशुपालको को दी जाने वाली योजनाओ के बारे मे जानकरी दी गई
इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पांच क्षेत्रीय उन्नतिशील पशुपालको को माला पहनाकर व मिनरल मिक्सचर व दवा देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही साथ मेले मे आये हुए अच्छे नस्ल के अश्ववंश, गोवंश, व स्वान के तीन पशुपालको को पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम के आखिर में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुचि शुक्ला, डॉक्टर धनेश गुप्ता, डॉक्टर अमित कुमार सिंह डॉक्टर विपाशा सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत बुके देकर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.
इस मौके पर ग्राम प्रधान राजन सिंह
भाजपा मंडल महामंत्री रंजीत सिंह महंत ,भाकियू राष्ट्रीयतावादी जिलाअध्यक्ष विधि चंद यादव , शकर बक्स सिंह, भगवान बक्स सिंह,
डॉ सोनू, डॉ संजीत , पशुधन प्रसार अधिकारी अरविन्द, अखिलेश, शिवेंद्र, शशिकपूर , फार्मासिस्ट बाँके बिहारी मिश्रा पवन तिवारी ,राकेश, वीरेश, रवि, सत्यदेव, राहुल, सोनू, प्रशांत, समेत सैकड़ो पशुपालक मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *