Various programs were continued by organizing street drama on World Pharmacy Day.

विश्व फार्मेसी दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर विभिन्न कार्यक्रमो की दी जारी

बाराबंकी : विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर हैदरगढ़ स्थित एस एन ए इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी द्वारा बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
विद्यालय में जहां प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, वहीं कॉलेज से नगर के मुख्य चौराहे तक जुलूस निकालने के बाद नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम्यांचल सेवा समिति के निदेशक शरद अवस्थी एवं सचिव आशुतोष अवस्थी कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ अवस्थी द्वारा किया गया ।
विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर एस०एन० ए० इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा इंस्टिट्यूट के
प्रांगण में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मानवीय चिकित्सा विज्ञान एवं शरीर क्रिया विज्ञान के पोस्टर एवं रंगोली के माध्यम से छात्रों
द्वारा सजीव चित्रण कर जन जागरुकता करने का प्रयास किया गया। फार्मेसी में कार्यक्रम के उपरांत हैदरगढ़ मुख्य चौराहे तक भव्य रैली निकाल कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चौराहे पर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा कोलकाता कांड पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर ग्राम्यांचल विधि महाविद्यालय के प्रार्चाय अजय तिवारी, इंस्टिट्यूट के निदेशक मोहम्मद सोहराब, रजिस्ट्रार वी. एस. पाण्डेय, प्रिसिंपल सिशांत राव दिव्य तथा समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *