शिवगढ़ के राहुल कुमार वियतनाम में स्टार अवार्ड से सम्मानित
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल कम्पनी में काम कार्यरत हैं राहुल कुमार
शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे के रहने वाले माटी के लाल को विदेश में स्टार अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे के रहने वाले अशोक कुमार उर्फ पप्पू के बेटे राहुल कुमार ने विदेश में स्टार अवार्ड अर्जित करके रायबरेली जनपद ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है।
राहुल कुमार पिछले कई वर्षों से यूपी के कानपुर में ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल कंपनी में सीनियर फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। कम्पनी में ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे युवाओं को सम्मानित करने के लिए कम्पनी द्वारा वियतनाम की होचीमिन सिटी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें राहुल कुमार के साथ ही देश के कई युवाओं को कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्लेन सल्दाना ने स्टार अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
साथ ही अगले साल फिर से ऐसे आयोजन करने का ऐलान किया। राहुल कुमार ने वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी फार्मा की डिग्री ली थी। राहुल कुमार को इससे पूर्व वर्ष 2023 में यूएई की राजधानी अबू धाबी में स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया था। राहुल के भाई शिवम और शुभम ने बताया कि उनके बड़े भाई राहुल कुमार इससे पूर्व एलिंबिक फार्मा,सन फार्मा,बेयर फार्मास्युटिकल सहित कई कंपनियों में अच्छे पद पर काम कर चुके हैं। बड़े भाई को विदेश में स्टार अवॉर्ड मिलने से वे और उनके परिवार के सदस्य काफी खुश है, नगर पंचायत एवं क्षेत्र के लोग लगातार बधाई दे रहे हैं। राहुल कुमार ने बताया कि ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल तेजी बढ़ने वाली दवा कम्पनी है। जिसके द्वारा इससे पूर्व मलेशिया, स्वीटजरलैंड,यूएई की राजधानी अबू धावी, बैंकाक,सिंगापुर, बाली आदि जगह पर ऐसे आयोजन किए जा चुके हैं। राहुल को विदेश में स्टार अवार्ड मिलने पर जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी, प्रोफेसर अश्वनी कुमार,सभासद उमेश कुमार, रमेश कुमार, सौरभ कुमार, कपिल, चंद्र प्रकाश आदि लोगों ने ढेरों शुभकामनाएं दी है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी