शिवगढ़ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर किया प्रसाद वितरण

शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई गई।

पूजा अर्चना के पश्चात लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।

विदित हो कि देश में हिंदू परम्परा के अनुसार अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं।

जिनमें से विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व है।

अन्य त्योहारों की तिथि तो बदलती रहती है

किंतु विश्वकर्मा जयन्ती प्रत्येक वर्ष 17 सितम्बर को मनाई जाती।

मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापारियों को विशेष फल की प्राप्ति होती है।

भगवान विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता है।

कहा जाता है कि विश्वकर्मा जी शिल्पकला और वास्तुकला में निपुण थे।

शिल्प और वास्तु कला से जुड़े लोग उन्हें अपने गुरु के रूप में पूजते हैं।

इस दिन ऋषि विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में तरक्की और शुभ फल की प्राप्ति होती है।

नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहा स्थित अम्बे इलेक्ट्रिकल्स के मालिक दिनेश वर्मा द्वारा हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया।

वहीं में गूढ़ा में अम्बे फेब्रिकेशन के मालिक रणजीत उर्फ पंकज वर्मा द्वारा,विनय फेब्रिकेशन में जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा द्वारा हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Vishwakarma Jayanti celebrated with joy in Shivgarh

विश्वकर्मा जयंती पर जवाबी आल्हा कार्यक्रम सम्पन्न

 

शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 अम्बेडकर नगर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में जवाबी आल्हा एवं कीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अर्पिता एण्टरप्राइजेज के मालिक रामसजीवन द्वारा किया किया गया।

दोपहर 2 बजे से आयोजित जवाबी आल्हा कार्यक्रम में बैसवारा उजाला मण्डल लालगंज की मशहूर आल्हा गायिका जानकी गुप्ता व हरचंदपुर के मशहूर आल्हा गायक रामलखन यादव के मध्य बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

वहीं रात्रि 9 बजे से कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया

जिसमें मशहूर कीर्तनकार अनूप अंजाना ने एक से एक कीर्तन गाकर समां बांध दी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना से किया गया।

दोपहर 1 बजे से देर रात तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलता रहा,

जवाबी आल्हा एवं कीर्तन सुनने आए श्रोताओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *