दुधारू गाय बन रही मनरेगा, फर्जी हाजिरी लगा कर हो रहा सरकारी धन का बन्दर बांट
बाराबंकी : शासन की सख्ती के बावजूद भी मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां एक तरफ वास्तविक मजदूर को काम नही मिल पा रहा है।तो वही दूसरी तरफ पर जो मजदूर काम करने नही जाते है मास्टर रोल पर उनकी फर्जी हाज़िरी दर्शाकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है।
ऐसा ही कुछ हाल विकास खंड त्रिवेदीगंज के ग्राम पंचायत शाहपुर डेहवा में देखने को मिला है यहां पर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के तहत कनवा मार्ग से समीन के खेत संपर्क मार्ग का पटाई का कार्य कराया जा रहा है। मास्टर रोल पर 55 मजदूर की आनलाइन हाजिरी दर्शाई गई थी लेकिन मौके पर जाकर देखा गया तो यहां पर सिर्फ 8 मजदूर कार्य करते हुए नजर आए ।
बाकी मजदूर के संबंध में जब प्रधान से जानकारी ली गई गई तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।यहां पर करीब 47 मजदूर की फर्जी हाज़िरी मास्टर रोल पर दर्शाई गई थीं।मनरेगा योजना में धांधली न हो और मानक के अनुरूप कार्य कराया जा सके इसके लिए विभागीय अधिकारी को कार्य की मांनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके बावजूद भी फर्जीवाड़ा चल रहा है तो कही न कही इसके पीछे उनकी भी संलिप्तता होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है
यही वजह रहती है की अनजान बनकर मामले पर चुप्पी साध रखते हैं खंड विकास अधिकारी ने बताया की मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।