ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा सार्वजनिक पुस्तकालय : मिश्रा
इटौंजा पश्चिम में हुआ सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन
अमेठी। जिले के गौरीगंज विकास क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटौंजा पश्चिम स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में एडीओ पंचायत पंकज मोहन मिश्रा ने सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन करके ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। उद्घाटन के मौके पर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि धनाभाव एवं संसाधनों के अभाव में कोई भी छात्र-छात्रा पढ़ाई से वंचित न रहे।
छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण वातावरण में बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकें जिसको लेकर सरकार ने सार्वजनिक पुस्तकालय की परिकल्पना की है, जिसे आज अमली जामा पहनाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में खुला यह सार्वजनिक पुस्तकालय निश्चित रुप से ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीण वीरों की गौरव गाथा एवं अपने देश का इतिहास महापुरुषों की कहानियां नि:शुल्क रूप से पढ़ सकेंगे। वही ग्राम पंचायत अधिकारी करुणा शंकर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेरणादायक कहानियां हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
किन्तु मोबाइल के बढ़ते दुष्प्रभाव से आज के बच्चे दादा – दादी की प्रेरणादायक कहानियों, महापुरुषों की कहानियों से बिल्कुल दूर हैं। बच्चे पाठ्यक्रम को छोड़कर कहानी, कविताएं आदि साहित्य बिल्कुल पढ़ना पसंद नहीं करते। ऐसे में ग्राम पंचायत में खुला यह सार्वजनिक पुस्तकालय छात्र-छात्राओं के साथ ही युवाओं एवं बड़े बुजुर्गों को साहित्य के प्रति प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पुस्तकालय में अच्छी से अच्छी किताबें ग्रामीणों को पढ़ने को मिले, छात्र-छात्राएं प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी