BKU held mahapanchayat regarding the workshop of officers and police

अधिकारियों तथा पुलिस की कार्यशाली को लेकर भाकियू ने की महापंचायत

नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन, की समस्याओं के समाधान की मांग

शिवगढ़,रायबरेली। अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस की लचर कार्यशैली एवं मनमाने रवैए को लेकर शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की महापंचायत सम्पन्न हुई। सोमवार को शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में एक दर्जन से अधिक जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन की महपंचायत आयोजित की गई। महापंचायत को संबोधित करते हुए सर्वेश वर्मा ने कहा कि ग्रामीण और किसान ब्लॉक में समस्याएं लेकर आते हैं तो अधिकारी-कर्मचारी उनकी समस्याए सुनने के बजाय इधर-उधर टरकाते रहते हैं। यही हाल शिवगढ़ पुलिस का है पुलिस की लचर कार्य शैली से अपराधों का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिन पर अंकुश लगाने में शिवगढ़ पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। फरियादी थाने फरियाद लेकर जाता है तो पुलिस उनकी सुनने के बजाय सेटिंग गेटिंग करके दोनों पक्षों का 151 में चालान कर देती है, कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस कर्मियों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश न लगाया गया तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत शान्त नहीं बैठेगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 6 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत में रायबरेली जिले से हजारों की संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता शामिल होंगे। महापंचायत में पहुंची नायब तहसीलदार सत्या को भाकियू ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर चंद्रफल कुशवाहा, पूर्णमासी साहू, भौसी ग्राम पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, शिव कुमार सिंह, राजेश विश्वकर्मा, राम सजीवन विश्वकर्मा, शिवानंद वर्मा, रामसुमिरन, काशी प्रसाद, शिवशंकर, हृदय नरायन पाण्डेय, गंगा प्रसाद वर्मा, दयाशंकर विश्वकर्मा, गंगा प्रसाद,अवतार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *