अटेवा ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग
काली पट्टी बांधकर जताया यूपीएस का विरोध
शिवगढ़,रायबरेली : अटेवा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए यूपीएस का विरोध किया एवं पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की। शिक्षकों ने कहा, एनपीएस की तरह यूपीएस भी एक धोखा है,
हमे ओपीएस चाहिए। गौरतलब कि 1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक शिक्षकों ने यूपीएस का विरोध जताते हुए ब्लॉक संयोजक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। काली बांधकर यूपीएस का विरोध करते हुए शिक्षकों ने कहा कि हमें न ही एनपीएस चाहिए और न ही यूपीएस चाहिए, हमें सिर्फ और सिर्फ सरकार से अपने बुढ़ापे की लाठी के तौर पर ओपीएस यानि पुरानी पेंशन चाहिए। बीआरसी प्रांगण में अटेवा के बैनर तले यूपीएस का विरोध करते हुए सैकड़ों गुरूजनों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ रायबरेली के प्राचार्य राजकुमार गुप्ता ने कहा कि कर्मचारी अपनी सेवानिवृत्ति के बाद इस व्यवस्था से अपने जीवन के गुजर बसर के लिए परेशान हैं। वजह, एनपीएस में जो पेंशन दी जा रही थी, वह एक छलावा है। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार वर्मा,सरला वर्मा,
डा.चन्द्र प्रकाश शिक्षक अजय सिंह,अश्वनी कुमार वर्मा,योगेंद्र कुमार, भूपेंद्र पटेल, कुलदीप कुमार, अतुल सिंह, अमित कुमार,जिला संरक्षक,विजय प्रताप सिंह,रामसजीवन पटेल, अविनाश सोनकर, ब्लॉक महिला संयोजिका अटेवा गीता बिष्ट, लता शुक्ला, महामंत्री पंकज वर्मा,नीरज वर्मा,अवधेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी